Thar पोस्ट, बीकानेर। पूनरासर हनुमानजी धाम श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का सबसे बड़ा धाम है। यहां हर शरद पूर्णिमा के अवसर पर मेले लगता है जहां पर हजारों श्रद्धालु धोक लगाते है। लेकिन इस बार 20 अक्टूबर को मंदिर में होने वाला शरद पूणिमा मेला स्थगित कर दिया है। मंदिर श्री पूनरासर हनुमानजी पुजारी ट्रस्ट के मनोज बोथरा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार मेले को स्थगित कर दिया है। मेले के दौरान केवल पुजारी परिवार व सेवादार व्यक्तियों की ही उपस्थित मंदिर प्रांगण में रहेगी। इस दौरान मंदिर धर्मशाला एवं भोजनशाला भी बंद रहेगी।