Thar पोस्ट बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में जैन दर्शन, जीवन विज्ञान एवं योग (जैनोलॉजी) विषय में बी.ए. प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू करने पर श्री तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर द्वारा बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ कार्यालय में अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जैन दर्शन, उच्च जीवन मूल्यों की ओर अग्रसर करता है। यह सदैव प्रासंगिक रहने वाला विषय है, लेकिन आज के दौर में इसकी आवश्यकता बढ़ी है। आज के युवा जैनोलॉजी को पढ़, समझ और इसका अनुसरण कर सकें, इसके मद्देनजर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इसे विषय के रूप में स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों और संस्थाओं द्वारा इस विषय को प्रारम्भ करने की मांग की गई थी। उन्होंने जीवन विज्ञान और योग की उपादेयता के बारे में बताया तथा कहा कि जिले में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है तथा इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। नए महाविद्यालय खोलने के साथ इनमें आधारभूत सुविधाओं की वृद्धि एवं नए संकाय प्रारम्भ करने किए गए हैं। यह निर्णय विद्यार्थियों के लिए हितकारी साबित हो रहे हैं।
इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम लता नौलखा तथा मंत्री अंजू देवी बोथरा के नेतृत्व में संस्था की पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर बसंत नौलखा, रिद्धकरण सेठिया, पदम बोथरा, दिनेश बोथरा, नरपत सेठिया, ऋषभ सेठिया, निर्मल धारीवाल आदि ने भी मंत्री का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे.पी. सिंह, सिद्धकरण सेठिया, राजकीय डूंगर कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष कृष्ण गोदारा, पदम बोथरा, नोखा नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा आदि मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के शुरुआत में श्री तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर की सदस्यों ने मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। संरक्षक शांता भूरा ने मंत्री भाटी को बुके भेंट किया और संस्था की ओर से मंत्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस दौरान लीला कोठारी ने जैनोलॉजी से संबंधित साहित्य भेंट किया।
श्री तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष प्रेमलता नौलखा ने कहा डूंगर कॉलेज में जैनोलॉजी विषय प्रारम्भ होने से विद्यार्थी जैन दर्शन को समझ पाएंगे और इसे जीवन में उतार सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज के भौतिक युग में यह विषय युवाओं को सही मार्ग दिखाएगा।
पीयूष नाहटा ने ‘शिक्षा व आजीविका’ विषय पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने शिक्षा के उद्देश्यों में आए बदलाव और जैन कला, साहित्य और संस्कृति की जानकारी दी। श्री तेरापंथ महिला मण्डल की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सेठिया ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जैनोलाॅजी विषय पर प्रकाश डाला। रिद्धकरण सेठिया और डॉ. नीलम जैन, पूर्व अध्यक्ष शान्ता भूरा, पद्मम बोथरा, प्राचार्य डूंगर काॅलेज जी पी सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।
उच्च शिक्षामंत्री ने संस्कार निर्माण व जैनलाॅजी विषय के प्रयासों लिए अनिल रांका (सूरतगढ) को शाॅल ओढाकर सम्मान किया। श्री तेरापंथ महिला मण्डल की कन्या मण्डल ने जैनलाॅजी विषय पर संगीतमय प्रसुति दी। डूंगर कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा समय-समय पर विद्यार्थी हित में लिए गए निर्णयों के लिए आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन बबिता जैन ने किया।
Thar पोस्ट, बीकानेर। श्री नई लेन ओसवाल पंचायती सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था है चिकित्सा के क्षेत्र में संस्था द्वारा संचालित होम्यो सेवा सदन के माध्यम से आम नागरिकों को होम्योपैथिक चिकित्सा व दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती है शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय स्तर तक के जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तके उपलब्ध करवाने के लिए पंचायती द्वारा बुक बैंक व्यवस्था भी संचालित की जा रही है न्यूनतम राशि पर भवन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहती है प्राकृतिक विपदाओं में पंचायती प्रंयास संस्था द्वारा जागरूकता पूर्णक समुचित सहयोग भी उपलब्ध करवाया जाता है पंचायती सामाजिक कल्याण में विकास में अग्रणी भूमिका निभाती है।प्रन्यास के मंत्री कन्हैयालाल बोथरा ने बताया कि प्रन्यास के बैठक में हुए निर्णयनुसार श्री नई लेन ओसवाल पंचायती प्रन्यास की आम सभा का आयोजन दिनांक 14 रविवार को सुबह 11:00 बजे प्रन्यास के अतिथि भवन में किया जाएगा जिसमें रिटायर्ड होने वाले 13 प्रन्यासियो की जगह नये 13 प्रन्यासियो का चुनाव किया जाएगा सभी संबंधित व्यक्तियों की उपस्थिति प्रार्थनीय है बैठक में संस्था की गतिविधियों की जानकारी के साथ ही भावी विकास व सेवा कार्यों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। कन्हैयालाल बोथरा मंत्री
Thar पोस्ट। श्री कुलदेवी शक्तिपीठ मंदिर के पंच दिवसीय मूर्ति (महाकाली , महासरस्वती , महालक्ष्मी) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत दिनांक 14 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन किया जाएगा ।समारोह के चौथे दिन 13 को खाटूश्याम मंदिर , जयपुर रोड से श्री कुलदेवी शक्तिपीठ , श्याम विहार , जयपुर रोड तक कलश यात्रा का आयोजन किया एवं नित्य पूजन के साथ मूर्तियों का शैय्याधिवास किया गया । जिसमें सुश्री सिद्धि कुमारी जी (एम. एल. ए. , बीकानेर पूर्व) , ज्योतिषाचार्य उत्तम पारीक , डॉ. शिव प्रसाद जोशी एवं श्रीमती चंदा व्यास ने भागीदारी की । प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यज्ञाचार्य श्री अशोक ओझा ‘राजा’ है।