Thar post बीकानेर की एक महिला नेता का एक फेक वीडियो वायरल करने के मामले में स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने बीकानेर के नोखा में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिव्या मित्तल ने बताया कि महिला जन प्रतिनिधि का एक फेक अश्लील वीडियो जारी किया गया था। इस वीडियो में महिला जनप्रतिनिधि को बदनाम किया गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी किया गया। इस मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई थी। मित्तल ने बताया कि इस आरोप में रामरतन कड़वासरा को नोखा से गिरफ्तार किया गया है। कड़वासरा को जयपुर कोर्ट में मंगलवार को ही पेश कर दिया गया। जहां से उसे हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है।