ताजा खबरे
IMG 20210913 125528 38 कोरोना का कहर, प्रतिदिन सैंकड़ों मौतें, तांडव जारी Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान। रूस पर कोरोना का कहर भीषण हो रहा है। यहां वायरस का कहर तेज़ है और हर रोज सैकड़ों लोगों की जान जा रही है। इस विकसित देश में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रतिदिन एक हज़ार जानें जा रही है। ‘द नेशनल कोरोना वायरस टास्क फोर्स’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि (कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या में) अक्टूबर में दैनिक रिकॉर्ड के साथ लगातार वृद्धि हो रही है। इसमें कहा गया है कि यह सितंबर के आखिर की तुलना में लगभग 100 अधिक दैनिक मौत है। टास्क फोर्स ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि दैनिक संक्रमितों की संख्या 29 हजार हो गई है।

मौत की संख्या में लगातार इजाफा’
अधिकारियों ने कहा कि देश भर में टीकाकरण की दर कम होने के कारण संक्रमितों की संख्या एवं कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या में इजाफा हुआ है। उपप्रधानमंत्री ने बताया कि देश भर में 33 फीसदी लोगों को कोविड निरोधक टीकों की कम से कम एक खुराक दी गई है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को 936 मरीजों की मौत हुई थी और यह अब तक इस देश में कोरोना से एक दिन में हुई मौतों की सर्वाधिक संख्या थी। बीते बुधवार को पहली बार देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से 900 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
रूस में टीकाकरण की धीमी गति और पाबंदियां कड़ी करने की सरकार की अनिच्छा को कोरोना वायरस संक्रमण और मौतों में तेज बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। बता दें कि संक्रमण और मौतों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के बाद भी सरकारी अधिकारियों ने लॉकडाउन लगाने के विचार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा था कि वायरस के प्रसार पर काबू के लिए क्षेत्रीय अधिकारी कदम उठाएंगे। वहीं, क्रेमलिन ने कहा था कि बहुत ही कम रूसी नागरिक टीका लगवा रहे हैं। रूस में अब तक संक्रमण के लगभग 77.5 लाख मामले सामने आए हैं और 2.15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।


Share This News