Tp न्यूज। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से बुधवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में वर्तमान समय की महती आवश्यकता ऑर्गन रिट्राईवल सेंटर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल परिसर में नॉन ट्रांसप्लांट ऑर्गन रिट्राइवल सेंटर की स्थापना व क्रियान्वयन करने में किये गये अथक प्रयासों के लिए प्राचार्य डॉ एस. एस. राठौड़, सुप्रीटेंडेंट डॉ एम. सलीम व विधागाध्यक्ष डॉ. मुकेश आर्य का प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़, राष्ट्रीय अंगदान संयोजिका डॉ. काजल वर्मा, स्थानीय मरूधरा शाखा अध्यक्ष शेखर पेड़ीवाल, महावीर सियाग, कपिल लढ़ा ने उन्हें सम्मानित किया इस दौरान ई.इन.टी. के डॉ. मदन गोपाल भट्टड़ साथ रहे ।अंगदान-देहदान प्रकल्प की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. काजल वर्मा ने मंच द्वारा अंगदान प्रकल्प पर किये गए कार्यो पर विस्तृत जानकारी देते हुवे बताया कि मंच ने इस प्रकल्प पर अंगदान के संकल्प पत्र भरवाकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है ।
प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ ने बताया कि मंच के विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों में अंग प्रत्यारोपण एक प्रमुख मानवीय सेवा प्रकल्प है जिसके तहत शिविर लगाकर हज़ारो लोगो को राहत प्रदान की गई है ।
मरूधरा शाखा अध्यक्ष शेखर पेड़ीवाल ने विश्वास दिलाया कि मंच परिवार अंग प्रत्यारोपण के लिए आमजन को जागरूक व उन लोगों के मन कि भ्रांतिया दूर करने के लिए सदैव तत्पर है ।साथ ही एक शववाहिनी की व्यवस्था और मंच की बीकानेर शाखा द्वारा संचालन की घोषणा भी की।इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस. एस. राठौड़ ने मंच के सेवा प्रकल्पों की प्रसंशा करते हुवे अंगदान जैसे प्रकल्प पर मंच के कार्यो को न केवल सराहा बल्कि इस विषय पर जनमानस को जागरूक करने के लिए मंच परिवार की सराहना की।