Thar पोस्ट, राजस्थान। कोरोना पॉजिटिव बीकानेर में फिर से मिलने लगे है।आर्मी केट से दो (26 वर्षीय और 30 वर्षीय युवक) कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं। इससे पहले रविवार शाम की रिपोर्ट में सादुल गंज क्षेत्र से एक 30 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजिटिव मिला था। वहीं सोमवार सुबह की पहली रिपोर्ट में दो पॉजिटिव है।