ताजा खबरे
IMG 20211009 WA0008 850x491 1 पट्टा आवेदन सहायता शिविर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी व नगर मित्र के संयुक्त तत्वाधान में पट्टा आवेदन सहायता शिविर का आयोजन किया गया ! शिविर का उद्घाटन पूर्व देहात अध्यक्ष लक्छ्मण कड़वासरा फल सब्जी मंडी अध्यक्ष रामा देवी कड़वासरा ,पार्षद मनोज बिश्नोई ,सेवानिवृत्त उपनगर नियोजक समुंदरसिंह राठौड़
द्वारा किया गया। कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराडू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के शिविर में करीब 305 लोगों को प्रशासन शहरों के संग अभियान में होने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
सेवानिवृत उपनगर नियोजक समुन्द्रसिंह राठौड़ के द्वारा कृषि भूमि ,कच्ची बस्ती ,स्टेट ग्रांट,69 ए के अंतर्गत पट्टो के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी । जिसे राज्य सरकार ने सरलीकरण करते हुए विधि सम्मत कार्यक्रम रखा है। माननीय मंत्री महोदय द्वारा जोनल प्लान सेक्टर प्लान के सम्बंध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान करेंगे जिसके बाद पट्टो का कार्य द्रुत गति से हो सकेगा।
शिविर में आने वाले सभी लाभार्थियों के दस्तावेज की जांच की गई तथा उन्हें बताया गया कि उनका पट्टा किस योजना के तहत बनेगा ताकि माननीय न्यायालय के आदेशानुसार सरकार द्वारा जोनल प्लान सेक्टर इत्यादि तैयार करके जारी करने के बाद लोग इस योजना का लाभ उठा सकें संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि आज के शिविर में पार्षद शिव शंकर बिस्सा ,उमा सुथार,मुरलीधर गहलोत ,भीमसेवग ,हाजिभाई , अमृतलाल भार्गव , जितेन्द्र नायक ,राजेश व्यास ,राजेश किराडू ,राजा किराडू ,किशन किराडू, आशीष किराडू ने अपनी सेवाएं दी।

सड़क हादसे में 10 घायल : बीकानेर से जीप और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत होने की खबर सामने आई है । इस हादसे में 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए । घायलों को पीबीएम रेफर किया गया है । यह हादसा लूणकरणसर रोड पर खुंडिया गांव के पास हुआ है । बताया जाता है कि तेजाजी के धोक लगाकर किकासर लौट रहे थे । हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया । घायलों में दो महिला सहित तीन बच्चे भी शामिल है ।


Share This News