ताजा खबरे
IMG 20210920 005122 8 ऑनलाइन फ़्रॉड करने वालों के निशाने पर कांग्रेस नेता Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान। कोरोना के साथ ही देश मे आर्थिक हालात बिगड़े है।  ऑन लाइन फ्रॉड वालों की संख्या बढ़ रही है। नए तरीकों के साथ धोखाधड़ी जोरों पर है। साथ ही अब लोग भी जागरूक हो रहे है। और इन ऑनलाइन शैतानों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। बीकानेर में ताज़ा मामले के अनुसार ‘पप्‍पू पुलिस’, के नाम से पहचाने जाने वाले कांग्रेसी नेता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा नगर निगम चुनाव में पार्षद पद के प्रत्‍याशी रहे नवरतन व्‍यास उर्फ पप्‍पू पुलिस ऑन लाइन फ्रॉड करने वालों के निशाने पर आ गए हैं। पप्‍पू पुलिस को किसी पिंकी शर्मा ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। पिंकी ने बाद में एक अश्‍लील वीडियो भेजकर पप्‍पू पुलिस को ब्‍लैकमेल करना शुरू किया। पिंकी की ब्‍लैकमेल की गतिविधियों से ना घबराते हुए व्‍यास ने पिंकी और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज करा दिया है।

अपनी रिपोर्ट में व्‍यास ने बताया है कि किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने लडकी के नाम से उन्‍हें फेसबुक पर फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजी। इसी दोस्‍ती में वाटसएप नंबर मांगकर उनके मोबाइल पर अश्‍लील वीडियो भेजा और इस वीडियो का सार्वजनिक करने की धमकी देकर 21 हजार रुपये मांगे।व्‍यास के अनुसार बाद में मंगलवार 5 अक्‍टूबर को एक और नंबर से फोन आया जिसमे फोन करने वाले ने अपने को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए रुपये मांगे। आरोपियों ने धमकी दी कि रुपये नहीं दिये तो अश्‍लील वीडियो मामले में फंसा देंगे।नयाशहर थानाधिकारी ने बताया कि बीकानेर में उस्‍तों की बारी के निवासी 55 वर्षीय नवरतन व्‍यास पुत्र चांदरतन की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 384 व 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि पिंकी की चपेट में बीकानेर में अनेक लोग आ चुके है। सामाजिक भय से जुबान नही खोल रहे। ऐसे में पप्पू पुलिस उन लोगो के लिए मिसाल बनकर उभरे है जो कुछ शैतान लोगों की चपेट में आकर आर्थिक नुकसान उठा रहे है। यदि आप भी किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार होते है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।


Share This News