Thar पोस्ट, दिल्ली। नवरात्र के साथ शुरू हो रहे त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए अगले तीन महीने को अहम बताया है और लोगों से भीड़-भाड़ से बचने और कोरोना उचित व्यवहार के पालन का अनुरोध किया है। नीतिआयोग के सदस्य और कोरोना टीकाकरण पर गठित उच्च स्तरीयटास्क फोर्स के प्रमुख डाक्टर वीके पाल के अनुसार 71 फीसद जनसंख्या को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल जाने के बावजूद तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय केसंयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने देश में कोरोना संक्रमण के मौजूदाआंकड़े पेश करते हुए कहा कि संक्रमण की स्थिति फिलहाल भले हीनियंत्रण में दिख रही हो, लेकिन जरा सी भी लापरवाही से यह बिगड़सकती है। उन्होंने नवरात्र से लेकर 31 दिसंबर तक त्योहारों औरउत्सवों की सूची देते हुए कहा कि इस दौरान लोगों के बड़ी संख्या मेंबाहर निकलने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने की संभावना है। जानकारी में रहे कि रूस सहित अन्य देशों में कहर जारी है।