Thar पोस्ट, राजस्थान। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव एवं मरम्मत के लिए शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रातः 7 से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से जीवन नाथ बगीची, विश्नोई मौहल्ला, विश्नोई श्मशान, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवके नगर, विद्युत थाना, एमएस कॉलेज, पंजाबगिरान मोहल्ला, चांदनी होटल, पंवारसर कुआं, महिला मण्डल स्कूल, केसरदेसर कुंए के पास, अगुना चौक, सिंक्रेटिक स्कूल, निगम स्टोर के पीछे, राजकीय प्रेस रोड़, पुराना फोर्ट स्कूल एवं गंगा गार्डन क्षेत्रों में 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।