Thar पोस्ट, बीकानेर। आशापुरा चाय सेवा समिति, पोकरण (बीकानेर) की बैठक आज साय रघुनाथसर कुआँ स्थित रामदेवजी मंदिर के पास मुख्य सरक्षक राजकुमार व्यास की अध्यक्षता में रखी गई । बैठक शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य में 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर को आशापुरा मंदिर में लगने वाले मेले में चाय व्यवस्था को हर साल की भांति इस साल भी करने और सेवा समिति के चुनाव करवाने हेतु रखी गई । समिति के निर्वतमान अध्यक्ष किसन पवार ने पिछले वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया,जिन्हें उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया । फिर किसनलाल पवार ने सुमित बिस्सा(NSUI) का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया जिनका सरक्षक जय गोपाल जोशी,रमेश पुरोहित,शम्भू पवार,राधे जोशी ने समर्थन किया । तथा निर्वतमान सचिव शिव शंकर व्यास ने माल्यार्पण कर बधाई दी । इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष सुमित बिस्सा ने मुख्य सरंक्षक राजकुमार व्यास,जयगोपाल जोशी,किसन पवार का आशीर्वाद लेते हुवे कहा कि मुझे आपने जो दायित्व दिया है माँ आशापुरा के आशीर्वाद और आप सभी बड़ो के मार्गदर्शन से बखूबी निभाने का भरसक प्रयास करूंगा । बैठक की समाप्ति पर माँ आशापुरा के जयकारे लगाए गये । साथ ही बता दे कि माँ आशापुरा मंदिर पोकरण के लिये रवानगी हेतु बसे 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे पुष्करणा स्टेडियम,गोकुल सर्कल,बी के स्कूल के पास,हनुमानजी मंदिर के निकट तथा गोगागेट सर्कल से रवाना होगी ।