ताजा खबरे
लूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चेमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल कोपीबीएम अस्पताल में 15 व्हील चेयर भेंटबीकानेर में उद्योगपतियों ने मनाई दीपावली-होलीपश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कार्मिकों को लगाई फटकार, गायों के लिए नहीं मिला चाराHeadlines news :खबरें देश दुनिया की
IMG 20210926 171036 1 शादी का झांसा देकर 12 वर्षों तक देह शोषण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। शादी का झांसा देकर 12 वर्षों तक एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में पीडि़ता ने बंठिडा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ गजनेर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि महिला ने बताया कि पूर्व में वह पंजाब में अपने पति व दो बेटों के साथ रहती थी। उसका पति शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता रहता था। इस दौरान उसे सिगो के गांव नालगला झोड़किया हाल निवासी हाडला रोही निवासी गुरनेव सिंह मिला।
उसने मजबूरी का फायदा उठाकर मुझे बातों में फंसाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। वह उसे और उसके दो पुत्रों को हाडला गांव ले आया और खेत ट्यूबवेलों पर मजदूरी करने लगा। 5 सितंबर को शाम 7 बजे आरोपी ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की और उसे बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके ब‘चे हैं।


Share This News