ताजा खबरे
बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भीषण आग, मचा हड़कंपबीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यास
IMG 20210926 170531 1 नर्स के लिए क्वार्टर में कूदे बदमाश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर में महिलाएं सुरक्षित नही है। नए मामले के अनुसार नयाशहर थाना इलाके में अपने भाई के रेलवे क्वार्टर में रहने वाली नर्स की आबरु लूटने की नियत से उसके क्वार्टर में कूद गये। बदमाशों के इस घटना से पीडि़ता डर गई और बड़ी मुश्किल से अपनी आबरु बचाकर भागी। इस वारदात को लेकर पीडि़ता ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है अपने भाई के साथ थाने पहुंच कर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया पड़ोस में रहने वाले युवक विक्रम और भजनलाल उर्फ सन्नी पिछले कई दिनों से मेरे पीछे पड़े हुए में जब भी नर्सिग होम के लिए रवाना होती हूं तो दोनों मेरे पीछा करता है तथा रास्ते में मेरे साथ छेडख़ानी और अश्ललीता करते हँै। 15 सित. की शाम दोनों बदमाश क्ववार्टर की छत्त से कूदकर अंदर आ गये और दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआई गोविन्द सिंह ने आरोपियों को पकडऩे के लिए दबिश देनी शुरु कर दी है।


Share This News