ताजा खबरे
6 लाख 85 हजार का लगाया जुर्माना, लाल मिर्च और घी के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्डआखातीज : बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रमपीबीएम में शीतल जल के लिए सुविधाचाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाहीसोमवार को बीकानेर बन्द की चेतावनी?कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पुतला फूंकाप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्रबीकानेर शहर में नृसिंह चतुर्दशी मेलों को लेकर विधायक व्यास ने लिखा पत्रपीबीएम अस्पताल के चर्म रोग विभाग भवन में लगी आग, मचा हड़कंपमहिलाओं का रहा राज, पूरी रात जमकर बेंत मारी, ऐतिहासिक परंपरा
IMG 20210926 WA0049 विप्र फाउंडेशन का रहा विशेष सहयोग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों ने जताया आभार

Thar पोस्ट बीकानेर। प्रदेशभर से रीट परीक्षार्थियों के लिए बीकानेर पधारे आगन्तुक अभ्यर्थियों के लिए विप्र फाउंडेशन द्वारा संयोजक जुगलकिशोर शर्मा,प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में ब्रह्मानंद छात्रावास में उत्तम आवास व्यवस्था के तहत सर्वसमाज के छात्र – छात्राओं का स्वागत अभिनंदन किया, प्रदेशाध्यक्ष पुरोहित ने कहा कि परीक्षार्थियों ने संध्याकालीन पूजा अर्चना के साथ हनुमान चालीसा पाठ किया गया और सामाजिक सौहार्द का परिचय देते हुए कहा कि ये सामाजिक समरसता का परिचय है !!

युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय पाईवाल,शहर महामंत्री नारायण पारीक ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए आवास व्यवस्था में चाय बिस्किट (अल्पहार),यातायात सबंधी, स्वास्थ्य संबंधी समस्या और परीक्षा केंद्र की सम्पूर्ण जानकारी हेतु कार्यकर्ताओ की टोली ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

ब्रह्मानंद छात्रावास व्यवस्था संयोजक जुगलकिशोर शर्मा,होस्टल प्रभारी रूपेश शर्मा,प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी, कार्यलय प्रभारी रमेशचंद्र उपाध्याय,प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य,युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल,महामंत्री नारायण पारीक, युवा महामंत्री हेमन्त शर्मा,अरविंद व्यास (राजा),भवानीशंकर जाजड़ा,दिनेश ओझा सहित अन्य विप्र बन्धु सक्रिय भूमिका में है

छात्रा व महिला अभ्यर्थियों हेतु महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता पारीक,महामंत्री अनुराधा आचार्य, मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,सचिव सरला राजपुरोहित, सचिव सीमा पारीक के संयोजन में महिला प्रकोष्ठ द्वारा परीक्षा केंद्र जाने से पूर्व प्रत्येक परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर मिश्री खिलाकर, परीक्षा में सफलता हेतु शुभकामनाएं दी ।


Share This News