ताजा खबरे
IMG 20210924 WA0128 1 रीट परीक्षा रविवार को, दो पारियों में 98 केन्द्रों पर होगा आयोजन, यह रहेगी व्यवस्था Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट,बीकानेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) रविवार को दो पारियों में जिले के 98 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। पहली पारी प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 2.30 से सायं 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया।
शनिवार को बीकानेर से विभिन्न जिलों में परीक्षा देने जाने वालों के लिए निःशुल्क परिवहन व्यवस्था की गई। सुबह से ही अलग-अलग जिलों के लिए बसें रवाना होती रहीं। इसी प्रकार जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर सहित विभिन्न जिलों से बीकानेर में परीक्षा देने वाले भी बीकानेर पहुंचे। सभी परीक्षार्थियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा की गई निःशुल्क परिवहन व्यवस्था की सराहना की। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड्स पर परिवहन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर नमित मेहता सभी व्यवस्थाओं का फीडबैक लेते रहे तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रहें, इसके मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी स्थानों पर पुलिस की माकूल व्यवस्था रही।
विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए अस्थाई रैन बसेरों की व्यवस्था दस स्थानों पर की गई है। वहीं परीक्षार्थियों को इन केन्द्रों पर निःशुल्क भोजन भी उपलब्ध करवाया गया। इन सभी स्थानों पर परीक्षार्थियों के रहने एवं सोने सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की गई। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित धर्मशालाओं में भी परीक्षार्थी ठहरे। अनेक परीक्षार्थियों के परिजन भी उनके साथ रहे।
दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा
रीट की परीक्षा रविवार को दो पारियों में आयोजित होगी। प्रत्येक पारी में परीक्षार्थी को आधे घंटे पहले पहुंचना होगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शनिवार को केन्द्राधीक्षकों एवं उड़नदस्ते के सदस्यों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाएं देखी। परीक्षा के परीक्षार्थी सहित किसी भी कार्मिक को मोबाइल फोन परीक्षा केन्द्र में नहीं ले जाने दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर शनिवार को पर्याप्त संख्या में मास्क पहुंचा दिए गए। यह मास्क परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थी को दिए जाएंगे।
प्रशासन द्वारा बनाए गए दस अस्थाई रैन बसेरे
जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए दस अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं। इनमें नगर निगम द्वार पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, वेटरनरी ग्राउंड, महारानी स्कूल ग्राउंड तथा आईजीएनपी कॉलोनी में तथा नगर विकास न्यास द्वारा गंगाशहर बस स्टेण्ड, एमएम ग्राउण्ड, प्राइवेट बस स्टेंड तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में दो रैन बसेरे बनाए गए हैं। इन सभी स्थानों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
नियंत्रण कक्ष स्थापित
परीक्षा से संबंधित कार्यों के प्रभावी सम्पादन के लिए छह स्थानों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। यह नियंत्रण कक्ष रविवार को दिनभर कार्यरत रहेंगे। कोई भी व्यक्ति जिला कलक्टर कार्यालय के नियंत्रण कक्ष 0151-2226031, पुलिस कंट्रोल रूम 0151-2220602, 2220601, 2220564, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष 0151-2544098, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष 0151-2204989, रोडवेज नियंत्रण कक्ष 0151-2528144 तथा जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष 0151-2970048 पर संपर्क कर सकेंगे।
परिवहन विभाग द्वारा की गई बसों की व्यवस्था
विभिन्न जिलों से परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को वापस उनके जिलों मंे छोड़ने के लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। यह बसें रविवार को इस व्यवस्था के अनुरूप चलेंगी-
झुंझुनूं जाने वाली बसें पॉलिटेक्निक कॉलेज से
जयपुर, चूरू, बाड़मेर और जैसलमेर जाने वाली बसें केन्द्रीय विद्यालय नं.1, जयपुर रोड से
जोधपुर जाने वाली बसें गंगाषहर बस स्टैंड से
सीकर जाने वाली बसें वेटरनरी कॉलेज हॉस्टल से
श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जाने वाली बसें प्राइवेट बस स्टेंड बीछवाल से
इसी प्रकार जोधपुर, सीकर एवं हनुमानगढ़ के लिए रोडवेज बस स्टैंड से भी बसें जाएंगी।
इन स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे ऑटो रिक्शापरीक्षार्थियों की सुविधा हेतु क्लस्टर पाईन्ट से बसों की रवानगी स्थल तक आने के लिए 14 क्लस्टर पाइंट्स पर ऑटो रिक्शा की व्यवस्था रहेगी। यह स्थान चौखूंटी, गजनेर रोड, गंगाषहर, घड़सीसर, जस्सूसर गेट, जेएनवी कॉलोनी, जूनागढ़ के पास, लालगढ़ पैलेस, कोटगेट, नयाशहर, पूगल रोड, रामपुरा बस्ती, सादूलगंज और जयपुर रोड चिन्हित किए गए हैं।
डूंगर काॅलेज में रीट परीक्षा की तैयारियों का दिया अंतिम रूप
सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महविद्यालय में रविवार को होने वाली रीट की परीक्षाओं को अंतिम रूप दिया गया है। प्राचार्य डाॅ. जी. पी. सिंह ने बताया कि काॅलेज केम्पस में ही मुख्य भवन, विज्ञान भवन तथा चित्रकला भवन में लगभग 800 परीक्षार्थी शरीक हो रहे हैं जो कि जिले के किसी भी कैम्पस में सर्वाधिक संख्या है। डाॅ. सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन से प्राप्त के निर्देशों से समस्त कार्मिकों को अवगत करवा दिया गया है। उन्होनें कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी के आह्वान व माननीय मुख्यमंत्री महोदय की रीट परीक्षा के सम्बन्ध में की गयी अपील पर डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह एवं सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने अपने निजी खर्च से 26 सितम्बर को होने वाली रीट परीक्षा में 1000 व्यक्तियों के लिए डूंगर महाविद्यालय में नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की है।
कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट-गाइड के स्वयंसेवक व्यवस्थाओं में सहयोग करेंगे।
सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष ने कहा कि काॅलेज प्रशासन द्वारा नकल रोकने की माकूल व्यवस्था की जा रही है तथा समस्त कार्मिकों को समय पर पहुंचने एवं परीक्षा की गाइडलाइन्स की पालना करने की सख्त हिदायत दी गयी है।
जिला समन्वयक डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि जिले में कुल 98 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। दोनो पारियों में कुल 29716 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।

IMG 20210925 WA0094 रीट परीक्षा रविवार को, दो पारियों में 98 केन्द्रों पर होगा आयोजन, यह रहेगी व्यवस्था Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

संग्रहण केंद्र रामपुरिया विधि महाविद्यालय के प्रभारी डॉ. अनंत जोशी ने बताया कि रीट परीक्षा हेतु कुल 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमे से 78 बीकानेर तथा शेष जिले की अन्य तहसील लूणकरणसर, नोखा, डूंगरगढ़ के हैं।
प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि प्राचार्य एवं सहायक निदेशक की यह पहल अनुकरणीय है तथा इससे भविष्य में महाविद्यालय के कार्मिकों को और भी समाजपयोगी कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।


Share This News