Thar पोस्ट बीकानेर। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन 27 सितम्बर को किया जाएगा। पर्यटन विभाग के उप निदेशक ने बताया कि इस दिन जूनागढ़ के अग्र भाग तथा राजकीय गंगा संग्रहालय आदि स्थानों पर प्रातः 7.30 से 9.30 बजे तक स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वहीं 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पर्यटकों का परम्परागत स्वागत एवं लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में विभिन्न ट्रेवल, ट्रेड, गाईड्स संस्थानों के सदस्यों, प्रतिनिधियों को सहभागिता निभाने के लिए आमंत्रित किया गया है।