Thar पोस्ट, जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विदेश यात्रा पर है। लगभग छह महीने बाद बुधवार को अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी का अमेरिका का यह सातवां दौरा है। पीएम मोदी ने अपना पहला अमेरिकी दौरा सितंबर 2014 में किया था। पीएमइंडिया वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 26 मई, 2014 से लेकर अबतक प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 60 विदेशी दौरे किए हैं। प्रधानमंत्री की इन विदेश यात्राओं पर खर्च का ब्यौरा भी वेबसाइट पर दिया गया है। इन सभी विदेशी दौरों पर कुल 5,88,52,88,763 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।