ताजा खबरे
कुसुम देवी डागा स्मृति 17वां घुटना दर्द निवारण शिविर आयोजित***पोस्टर लोकार्पणमहिलाओं का walkthon, 7 मार्च को, जिला कलेक्टर ने किया बैनर का विमोचन, अन्य खबरेंहोली के मद्देनजर 140 किलो मिठाई नष्ट कार्रवाईबिजली बंद रहेगी, इन क्षेत्रों में असरबीकानेर में पटवारी 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारजेल के बैंड कलाकार दिखेंगे एक जैसी पोशाक मेंबीकानेर : पाकिस्तानी हसीना के हनीट्रैप में फंसा रेलवे कर्मचारीमहिला कर्मियों ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को पीटारेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बीकानेर आएंगे, अधिवेशन 8 सेखास खबर : एक नज़र, जेलेंस्की से नोकझोंक के बाद ऐक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, रोक दी यूक्रेन की सैन्य सहायता
IMG 20210913 125528 64 कोडमदेसर में भैरूंजी के दर्शन कर लौट रहे परिवार के लोगों से मारपीट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। कोडमदेसर में भैरूंजी के दर्शन कर लौट रहे परिवार के लोगों को नाल के एक ढाबे पर रोककर मारपीट करने और महिला नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पारीक चौक निवासी परिवार की महिला और उसकी रिश्तेदार नाबालिग लड़कियां रविवार को सायंकाल पैदल कोडमदेसर गए थे, वहां भैरूजी के दर्शन करने के बाद महिला का पति अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर परिवारवालों को लेने कोडमदेसर पहुंचा। परिवार के लोग देर रात को बीकानेर लौट रहे थे। नाल में पानी की बोतल लेने के लिए बालाजी ढाबे पर कार रोकी जहां 10-12 बदमाश खाना खा रहे थे और शराब पी रहे थे महिला का पति और उसका दोस्त कार नीचे उतरे तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें धमकाया और मारपीट की। बदमाश कार में घुस गए और उसमें बैठी महिला व नाबालिग लड़की अश्लील हरकत और दुष्कर्म का प्रयास किया। नशे की हालत में कार को भगा ले गए। कुछ दूरी पर कार की ट्रक से टक्कर हो गई । इस दौरान महिला का पति , उसका दोस्त और अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे तो बदमाश भाग निकले। लोगों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सोमवार को महिला की रिपोर्ट पर नाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है नाल थाना पुलिस इस गंभीर वारदात को छिपाती रही। पकड़े गए बदमाश और उसके साथियों के नाम – पतों की जानकारी देने में भी टालमटोल की। देर रात को एएसपी सिटी शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने वारदात की पुष्टि की।


Share This News