Thar पोस्ट, जयपुर । प्रदेश की राज्य सरकार ने शनिवार की रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 25 आईएएस को इधर उधर किया है। डॉ. सुबोध अग्रवाल तथा वैभव गालरिया और डॉ. पृथ्वीराज को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं।जारी आदेश के अनुसार डॉ.सुबोध अग्रवाल को अब अतिरिक्त मुख्यसचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग, ऊर्जाविभाग के साथ अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगमकी जिम्मेदारी के साथ राजस्थान ऊर्जाविकास निगम लि. का अध्यक्ष बनाया गया है वहीं वैभव गालरिया जो शासनसचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग हैं, अपनेपद के साथ शासन सचिव चिकित्सा एवंस्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभागराजस्थान जयपुर के पद का दायित्व दियागया है जबकि डॉ. पृथ्वीराज शासनसचिव जल संसाधन विभाग, राज्य जलसंसाधन आयोजना विभाग एवं मिशननिदेशक, जल जीवन मिशन, अपने पदके कार्य के साथ साथ इंदिरा गांधी नहरबोर्ड के बतौर अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार भी निभाएगे।इनके अलावा श्रीमती रोलीसिंह को प्रमुख शासन सचिव सामान्यप्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, संपदा,स्टेट मोटर गैरेज एवं नागरिक उड्डयनविभाग, पदेन चीफ ऑफॅ प्रोटोकॉल वमहानिदेशक नागरिक उड्डयन होंगी,भास्कर ए. सांवत डिस्कॉम के अध्यक्ष वप्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य विद्युतप्रसारण निगम लि. तथा ऊर्जा विकासनिगम लि. के एमडी होंगे, दिनेश कुमारको प्रमुख शासन सचिव, कृषि उद्यानिकीएवं सहकारिता विभाग होंगे, नवीनमहाजन को राजस्थान कर बोर्ड अजमेरका अध्यक्ष बनाया गया है जबकि गायत्रीए. राठौड़ प्रमुख शासन सचिव पर्यटन,कला एवं साहित्य, संस्कृति व पुरातत्वविभाग तथा राजस्थान पर्यटन विकासनिगम की अध्यक्ष, महानिदेशक जवाहरकला केंद्र होंगी। श्रीमती मुग्धा सिन्हाअब शासन सचिव एवं आयुक्त, विज्ञानएवं प्रौद्योगिकी विभाग होंगी। श्रीमती मंजूराजपाल को राजस्व मंडल अजमेर मेंसदस्य लगाया गया है वहीं सिद्धार्थमहाजन शासन सचिव वित्त (बजट)विभाग होंगे। पूर्णचन्द्र किशन शासनसचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभागएवं पंचायतीराज विभाग होंगे। श्रीमतीविनीता श्रीवास्तव को शासन सचिवआयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धतिपद पर लगाया गया है। बाबूलाल मीणा आयुक्त विभागीय जांच राजस्थान होंगे,चौथीराम मीणा सदस्य राजस्व मंडल अजमेर लगाए गए हैं जबकि डॉ.मोहनलाल यादव को राजस्व मंडल अजमेर का रजिस्ट्रार बनाया गया है। कु.रेणु जयपाल बूंदी की जिला कलक्टर वजिला मजिस्ट्रेट होंगी जबकि श्रीमतीवंदना सिंघवी अब निदेशक प्राच्य विद्यासंस्थान जोधपुर होंगी। महावीर प्रसादवर्मा मानवाधिकार आयोग के सचिवबनाए गए हैं, विश्राम मीणा सहकारिता डेयरी फैडरेशन के एमडी बने हैं। नेहागिरि को रजिस्ट्रार राष्ट्रीय विधि विवि,सरदार पटेल विवि के साथ पुलिस सुरक्षाएवं आपराधिक न्याय जोधपुर लगाया गयाहै। कन्हैयालाल स्वामी अब संयुक्तशासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर होंगेजबकि प्रकाश चंद्र शर्मा प्रतापगढ़ केजिला कलक्टर बनाए गए हैं। अनुपमाजोरवाल को राज. चिकित्सा सेवाएं निगमलि. जयपुर के एमडी पद पर भजा गयाहै, आशीष गुप्ता अब निदेशक, जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण होंगे। आलोक रंजन को संयुक्त शासन सचिव,ऊर्जा विभाग के पद पर लगाया गया है।