Thar पोस्ट बीकानेर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने बीकानेर के तीन दिवसीय दौरे के बाद शनिवार को जयपुर के लिए प्रस्थान किया। इससे पहले सर्किट हाउस में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, महानिरीक्षक पुलिस प्रफुल्ल कुमार, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की।
जिला कलेक्टर मेहता ने मुख्य सचिव को उनकी तीन दिवसीय यात्रा के विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित फोटो एल्बम भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मुख्य सचिव 16 सितंबर को बीकानेर जिले की यात्रा पर आए थे। पहले दिन श्रीडूंगरगढ़ में इंदिरा रसोई और लखासर में जीएसएस का निरीक्षण किया। वहीं शुक्रवार को जनसनुवाई और सम्भाग स्तरीय बैठक आयोजित हुई।
शनिवार को भी मुख्य सचिव ने सर्किट हाउस में विभिन्न लोगों से मुलाकात की तथा आमजन की समस्याएं सुनी। इसके बाद मुख्य सचिव जयपुर के लिए रवाना हुए।
ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला मंगलवार को आएंगेे बीकानेर
Tp न्यूज़। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला मंगलवार को दोपहर 2 बजे हनुमानगढ़ से प्रस्थान कर सांय 6.30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे व रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।
ऊर्जा मंत्री बुधवार व गुरूवार को प्रातः 9 बजे से अपने निवास पर जनसुनवाई करेंगे तत्पश्चात दोनों दिन प्रातः 11 बजे से सांय 6 बजे तक शिक्षा राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ मीटिंग एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
डॉ. कल्ला शुक्रवार को प्रातः 8 बजे आजादी का अमृत महोत्सव के अधीन साईकिल रैली (बीकानेर से राजघाट, नई दिल्ली) का शुभारंभ करेंगे तथा इसी दिन प्रातः 10 बजे राजकीय वाहन द्वारा बीकानेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।