ताजा खबरे
IMG 20210913 125528 37 पाकिस्तान भेज रहा था गुप्त सूचनाएं, कई दिनों से था रडार पर, अब गिरफ्तार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान के अनेक जिले पाकिस्तान बॉर्डर से सटे है। राजस्थान इंटेलिजेंस और जयपुर मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम ने झुंझुनूं से एक गैस एजेंसी संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को सेना की गोपनीय जानकारी पहुंचा रहा था। युवक को नरहड़ कस्बे से 12 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। इसका खुलासा गुरुवार दोपहर हुआ। इंटेलिजेंस के सूत्रों ने बताया कि संदीप (30) नरहड़ क्षेत्र में आर्मी कैंप के बाहर गैस एजेंसी चलाता है। गैस सप्लाई के बहाने आर्मी के कैंपस में उसका आना-जाना था। इसी दौरान संदीप सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट के संपर्क में आया। छोटी-मोटी सूचनाएं उस महिला एजेंट को देने लगा।

काफी समय से संदीप राजस्थान इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस के रडार पर था। उस पर निगाह रखी जाने लगी। उसके बाद इंटेलिजेंस का शक पुख्ता हो गया। 12 सितंबर को गिरफ्तार करने के बाद उसे जयपुर पूछताछ के लिए लाया गया।

सब इंस्पेक्टर की देने वाला था परीक्षा

पुलिस में भर्ती होने का ख्वाब देखने वाला गिरफ्तार संदिग्ध जासूस संदीप सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हाल ही में होने वाली परीक्षा में बैठने वाला भी था। उससे पहले ही वह 12 सितंबर को इंटेलिजेंस के हत्थे चढ़ गया। उसके आईफोन-7 और सोशल मीडिया अकाउंट को इंटेलिजेंस की टीम चेक कर रही है। उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। फिलहाल अभी उनका खुलासा इंटेलिजेंस की तरफ से नहीं किया गया है।


Share This News