Thar पोस्ट, श्रीगंगानगर। एक बाबा की तलाशी ने पुलिस के हाथों से तोते उड़ा दिए। बाबा बनकर घूम रहे एक युवक के झोले से देशी बारह बोर की पिस्तौल समेत पांच कारतूस मिले हैं। बुधवार को घमूडवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाबा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जब संदेह हुआ तो पूछताछ की। जवाब नहीं देने पर उसके झोले की तलाशी ली तो उसमें से पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने यह कार्रवाई गांव एक ईईए की रोही में की। एएसआई राजेंद्र कुमार बिश्नोई, हैड कांस्टेबल शेर सिंह, कांस्टेबल नेकीराम, सरजीत कुमार व जगदीश कुमार को गश्त के दौरान गांव 1ईईए के एक डेरे में बाबा के भेष में रहे युवक के पास अवैध पिस्तौल होने की सूचना मिली। पुलिस ने डेरे के नजदीक ईईए माइनर के किनारे संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ करनी चाही । पुलिस को देखते ही युवक ने भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने युवक को दबोचकर पूछताछ की तो युवक ने खुद को हनुमानगढ़ जिले के हरिपुरा का रहने वाला श्रवण कुमार पुत्र हरिराम जाट बताया। उसने बताया कि वह अभी 1ईईए के एक डेरे में रहता है। तलाशी में उसके पास देशी 12 बोर पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया की आरोपी युवक कई माह से बाबा के भेष में रह रहा था।