Thar पोस्ट, बीकानेर। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला शुक्रवार को प्रातः 10 बजे राजकीय जिला अस्पताल में कोविड वार्ड का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। राजकीय जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि इस वार्ड के दो मंजिल में कुल 50 बैड होंगे, जिसमें समस्त अत्याधुनिक सुविधाएं एवं उपकरणों से आमजन का इलाज किया जाएगा। इस कार्य के लिए रिन्यू पावर्स कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से 1 करोड रुपए की राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने बताया कि 6 हजार वर्ग फीट का यह वार्ड 6 से 8 माह में तैयार हो जाएगा।