ताजा खबरे
IMG 20210905 WA0244 गौशालाओं में मिली व्यापक अनियमतताएँ, औचक निरीक्षण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने रविवार को चार गौशालाओं का निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान तीन गौशालाओं में विभिन्न अनियमितताएँ पाई गई। इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओ. पी. किलानिया और पशुधन सहायक गोपाल सिंह नाथावत भी साथ रहे।
धोजक ने कानासर की जीव जंतु कल्याण गौशाला का अवलोकन किया। यहां आवश्यक रिकॉर्ड संधारित नहीं किया गया था और गौ-धन की तुलना में स्थान भी अपर्याप्त था। वहीं गाढवाला की सोहनलाल बूलादेवी ओझा गौशाला समिति में भी साफ-सफाई की व्यवस्था लचर होने के साथ पर्याप्त मात्रा में चारा नहीं मिला और रिकॉर्ड भी संधारित किया हुआ नहीं था। नापासर की संत सेवा समिति गौशाला में सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली तथा गुसाईसर की गुसाईजी गौशाला में चारा गोदाम नहीं था, रिकॉर्ड भी नहीं मिला और पशुओं की टैगिंग भी नहीं की हुई थी। उन्होंने बताया कि अनियमतता वाली गैशालाओं में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


Share This News