Tp न्यूज। आज यहाँ जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य प्रगति पर है।मेहता ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन विभाग, जयपुर द्वारा जिला स्तर पर आम जनता के आनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस हेतु जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है जिसके नोडल अधिकारी उपनिदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, बीकानेर बनाया गया है।
मेहता ने बताया कि प्रभारी अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद समन्वयक तथा प्रोग्रामर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग पंचायत समिति सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। कमेटी का मुख्य कार्य एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से अधिकाधिक फार्म आवेदित करना तथा इस कार्य के लिए ई-मित्र,सीएससी केन्द्रों को प्रोत्साहित कर आम जनता के फार्म आनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना है।