ताजा खबरे
IMG 20210831 WA0195 राम मंदिर के मॉडल की झांकी के साथ केदारनाथ मंदिर की झांकी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित भानी जी की बाड़ी में वास्तु के कलाकार हरि स्वामी तथा उनकी टीम ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव की भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया।
उन्होंने अपने साथियों रामू पालीवाल कमलकांत स्वामी विजय कमल रांकावत श्याम सुंदर उमेश गणेश पुरोहित तथा गौतम के साथ मिलकर अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर की भव्य झांकी का निर्माण किया। इस भव्य झांकी की विशेषता यह रही की अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर का हुबहू मॉडल बना कर आश्चर्यचकित कर दिया। इसी प्रकार आर्टिस्ट हरि स्वामी रामू पालीवाल और उनकी टीम ने हिमालय की गोद में हिंदुओं के तीर्थ के रूप में विख्यात केदारनाथ मंदिर की झांकी को भी हिमालय की पहाड़ियों के भव्य एवं सुंदर दर्शन के साथ प्रस्तुत किया।
हरि स्वामी और उनके कलाकार दल से बात करने पर बताया कि यह भव्य झांकियों का निर्माण लगभग 6 माह की मेहनत का परिणाम है उन्होंने कहा कि भगवान राम के जन्म स्थान अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की यह झांकी बनाने में हमने पूर्ण सावधानी का ध्यान रखा है इसी प्रकार केदारनाथ की झांकी बनाते समय हिमालय की गोद में बनी हुई मंदिर की झांकी का दर्शन हो यह भी प्रयास किया गया है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन जन्माष्टमी की झांकी देखने के लिए नगर वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी जो आज तक जारी है।


Share This News