Tp न्यूज़। जैसलमेर। लोक देवता रामदेवजी के समाधिस्थल के कपाट आज भक्तों के किये खुल गए। आज ब्रह्म मुहूर्त में समाधिस्थल पर पंचामृत से अभिषेक के साथ की गई विशेष पूजा अर्चना। इससे पहले समाधि परिसर को सेनेटाइज किया गया।श्र यहाँ भक्तों को हैंडवाश के बाद सोशल डिस्टेंस के साथ दिया जा है प्रवेश।आज थानाधिकारी दलपत सिंह चौधरी के नेतृत्व में की गई है पुलिस व्यवस्था।जानकारी में हो यहाँ रूणीचा धाम में पिछले छ माह से श्रद्धालुओं के लिए बन्द थे कपाट।