ताजा खबरे
IMG 20210725 232810 152 कोरोना -रविवार को ऑनलाइन बुकिंग की छुट्टी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। रविवार को छुट्टी के दिन कोविड टीकाकरण के लिए ऑनलाइन बुकिंग के झंझट की भी छुट्टी रहेगी। जिले भर में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर कोविड टीकाकरण करवाया जा सकेगा। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है ताकि वे लोग भी वैक्सीन लगवा सकें जिन्हें ऑनलाइन बुकिंग में परेशानी है। सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर ने बताया कि छुट्टी के दिन एक साथ 187 सत्रों का आयोजन कर आमजन को प्रतिरक्षित किया जाएगा। इसमें प्रथम व द्वितीय दोनों डोज उपलब्ध रहेंगी। अधिकांश केंद्रों पर होगी कोविशिल्ड व कुछ पर कोवैक्सीन, साथ ही चुनिंदा शहरी केंद्रों पर दोनों तरह की वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। शहरी क्षेत्र में 32 सत्रों के अलावा संत रविदास भवन भीनासर तथा मिलिट्री हॉस्पिटल में कार्य क्षेत्र से संबंधित सत्र आयोजित किए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन बुकिंग के लिए स्लॉट हमेशा की तरह रात्रि 9 बजे खुलेंगे लेकिन बिना बुकिंग के भी सीधे केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवाया जा सकेगा। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स द्वारा भी कोविड टीकाकरण किया जाएगा। शहर में सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, डिस्पेंसरीयों, जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर, पीबीएम के जिरियाट्रिक विंग, पीएमआर बिल्डिंग आदि पर हमेशा की तरह टीकाकरण जारी रहेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 151 सत्रों का आयोजन होगा जिसमें अधिकांश स्थानों पर कोविशिल्ड उपलब्ध रहेगी। जिले को 30,000 कोविशिल्ड व 6000 कोवेक्सीन की डोज प्राप्त हुई है।


Share This News