ताजा खबरे
बीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथ
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 61 पीबीएम में बनेगा कोविड ब्लाॅक, विधायक कोष से 1 करोड़ रूपये होंगे खर्च Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। कोरोना रोगियों के उपचार के लिए पीबीएम में अलग से कोविड ब्लाॅक बनाने के लिए विधायक कोष से 1 करोड़ रूपये दिए जायेंगे। ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा है कि जिले के विधायकगण भी इस ब्लाॅक के लिए राशि दे। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिए डीएमएफटी मद से भी राशि दिलाई जायेगी। ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से पीबीएम अस्पताल में कोविड-19 सेन्टर में प्रभावी प्रबंधन पर जोर दिया और निर्देश दिए कि कोविड रोगियों के अतिरिक्त सामान्य रोगों का उपचार भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड सेन्टर में सीनियर चिकित्सक सुबह-शाम राउण्ड कर, रोगियों का उपचार करे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड सेन्टर में रात के समय मंे एक सीनियर चिकित्सक की डूयूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि रेजीडेन्ट चिकित्सक के भरोसे रोगियों को नहीं छोड़ा जा सकता। उन्होंने पीबीएम प्रशासन को निर्देश दिए कि बाॅयोवेस्ट को जलाने के लिए मशीन की खरीद की जाए। उन्होंने पीबीएम अस्पताल के सीवरेज सिस्टम को सही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल को लेकर काफी शिकायते मिल रही है। पीबीएम अस्पताल अपने प्रबंधन को सही करे तथा लोगों की शिकायतों का निस्तारण करे। डाॅ.कल्ला ने कहा कि शहर के वार्डों की जनसंख्या के अनुरूप सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर,सफाई करवाई जाए। शहर में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने के मद्देजन उन्होंने वार्डो को सेनेटाइज करने के निर्देश। डाॅ.कल्ला ने प्रधामंत्री आवास योजना के तहत विकास अधिकारी को पात्र लोगों की सूची जनप्रतिनिधियों से लेकर, कार्य करने के निर्देश दिए।
      बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि लोड बढ़ने से वाॅल्टेज की समस्या पैदा हो गई हैं। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कनेक्शन और विद्युत कनेक्शन से वंचित ढ़ाणी के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि जिन लोगों ने सौभाग्य योजना में कनेक्शन के लिए आवेदन किए है,उन सभी को विद्युत कनेक्शन दिए जाए। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से कहा कि केन्द्र सरकार से सौभाग्य योजना की अवधि बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जाए। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में विद्युत लोड बढ़ा है, वहां नए 33 के.वी. जीएसएस लगाए जाए।    
भाटी ने ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य सड़कों के दोनों तरफ पौधारोपण करवाने के निर्देश जिला वन अधिकारी को दिए।
बैठक में विधायक गोविन्द राम मेघवाल ने जालवाली और केला गांव में पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान पर जोर दिया। जिन लोगों ने अवैध पेयजल कनेक्शन किए है, उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाए। साथ ही उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा संचालित राजकीय छात्रावासों में गद्दे-बिस्तर सहित अन्य सुविधाएं सुलभ कराने की बात कही।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जनसुनवाई करते हुए परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण के संबंधित विभागों को निर्देश दिए। बैठक में संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा, जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, एडीएम सिटी सुनीता चैधरी, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र पाल सिंह, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, आयुक्त निगम मेघराज मीना, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सविना विश्नोई, एसडीएम मीनू वर्मा सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।


Share This News