ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20210827 WA0027 डांस ऑफ़ लाइफ का विमोचन 29 अगस्त को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। अंग्रेजी साहित्य की व्याख्याता दिव्या जोशी की लिखी पुस्तक – डांस ऑफ़ लाइफ का विमोचन 29 अगस्त की शाम 5 बजे ऑनलाइन होगा। इस दौरान अनेक पुरस्कार विजेता जानी मानी प्रख्यात साहित्यकार रॉशेल पुत्कर ऑनलाइन उपस्थित रहेगी।

इकोलसोजफिकल फाउंडेशन फॉर द स्टडी ऑफ लिटरेचर एंड एनवायरमेंट संस्था द्वारा ऑनलाइन साय5:00 बजे से 29 को होगा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल के युयुत्सु शर्मा जो कि प्रख्यात हिमालयन कवि भी है, होंगे। पुस्तक परिचय संस्था की संयोजक डॉ अर्चना कादियान द्वारा किया जाएगा । मुंबई की प्रख्यात कवियत्री एवं अंग्रेजी साहित्य की समालोचक द्वारा पुस्तक पर लेखिका एवं कवियत्री डॉक्टर दिव्या जोशी के साथ संवाद भी किया जाएगा ।पुस्तक की समीक्षा डा परिणीत जग्गी एवं डॉ किरणदीप प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय गंगानगर द्वारा किया जाएगा । राष्ट्रीय विश्वविद्यालय फिजी की प्रोफेसर मुमताज आलम द्वारा पुस्तक की विशेषताओं पर ध्यानाकर्षण रखा जाएगा एवं डॉ दिलीप जायसवाल दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा पुस्तक का मूल्यांकन होगा कार्यक्रम से जुड़ने का लिंक http://divyajoshi.com/dance of life है
पुस्तक में यह बताया गया है कि किस तरह स्त्रीमन के अनन्त भेद होते हैं। स्त्री मन पीड़ाओं का आगार होता है। ये मन पारदर्शी नहीं होकर पारभासी होता है। इसके भीतर भावनाओं के उबाल की आवृत्ति, दुखों को शमित करने की असीमित शक्ति का आभास तो हो सकता है किंतु इसके पार झांकना मुश्किल होता है।
यह स्त्री ही है जो दैनिन्दन विष निगल कर नीलकंठी तो बनी रह सकती है किंतु उसे जाहिर नहीं होने देती। दूसरा पक्ष यह भी है कि यही नारीमन यदि खुशियों की अनुभूति करती है तो उसे फूहार की तरह बिखेरने में संकोच नहीं करती। पुस्तक में स्त्री मन और भावनाओं को बारीकी से बताया गया है। जोशी वर्तमान में श्रीडूंगरगढ़ राजकीय कॉलेज में पदस्थापित है।


Share This News