Thar पोस्ट, बीकानेर। बालश्रम उन्मूलन के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा गठित जिला स्तरीय टीम ने गुरूवार को बस स्टेण्ड के सामने एवं पब्लिक पार्क क्षेत्र में विभिन्न होटल एवं रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया।
टीम के प्रभारी अरविन्द सिंह सेंगर, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड न्याय पीठ बीकानेर के नेतृत्व में होटल एवं रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होटल एवं रेस्टोरेंट के मालिकों को निर्देश दिए गए कि वह किसी भी नाबालिग बालक को कार्य पर नहीं रखेगे, अगर रखते हैं तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। होटल एवं रेस्टोरेंट मालिकों को होटल एवं रेस्टोरेंट के प्रवेश द्वार पर बाल श्रम नहीं करवाने का बोर्ड लगाने के भी टीम द्वारा निर्देश दिये गए एवं बाल श्रम कानून की जानकारी भी दी गई।
संदीग्ध पाये गये नाबालिग बच्चों के दस्तावेज भी जाँच की गई व होटल एवं रेस्टोरेंट में 2 नाबालिग बच्चें पाये गये, जिन्हें बाल कल्याण समिति न्याय पीठ के सदस्यों जुगल किशोर व्यास, हर्षवर्द्धन सिंह भाटी एवं आईदान के समक्ष पेश किया गया। बालकों के प्रस्तुतीकरण के समय बालकों के माता-पिता व संरक्षक साथ में आए हुए थें, जिनकी प्रार्थना पर बालकों को बन्ध-पत्र भरवाकर उनकों सुपुर्द कर दिया गया। रेस्क्यू टीम में मानव तस्करी प्रकोष्ठ के हैड कॉन्टेबल नरेन्द्र सिंह, चाइल्ड हेल्पलाईन से परवीऩ मौजूद थे।
कल यहाँ होगा टीकाकारण, शुक्रवार को बीकानेर शहर के 26 केन्द्रों पर ऑनलाइन बुकिंग कर होगा टीकाकरण।वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स से भी होगा बीकानेर शहर में टीकाकरण
करणी उद्योग भवन, रेलवे हॉस्पिटल में वर्कप्लेस सत्र।73 ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन कर होगा कोविड टीकाकरण
बरसों पुरानी समस्या का हुआ समाधान, गुलदस्ता भेंट कर युवक ने जिला कलेक्टर का जताया आभार
लूणकरणसर के सोढवाली गांव की पेयजल से जुड़ी पुरानी समस्या का तीन दिनों में समाधान हुआ तो गांव के एक युवक ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर नमित मेहता को गुलदस्ता भेंट कर आभार जताया।
सोढवाली गांव की पेयजल पाइप लाइन टूटी-फूटी और पुरानी थी, जिस वजह से अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर प्रयास किए, लेकिन लाभ नहीं हो सका। अंत में तीन दिन पूर्व जब जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने इस समस्या के बारे में बताया तो, जिला कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसकी अनुपालन में विभाग के अभियंताओं ने मौके पर पहुंचकर पेयजल पाइप लाइन को दुरुस्त किया। लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान के बाद वहां के एक युवक ने जिला कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट कर उनका आभार जताया।
रस्सा कशी खेल भारत का अपना खेल है-उच्च शिक्षा मंत्री भाटी
बीकानेर। 23 वीं सब जुनियर व 34 वीं जुनियर राष्ट्रीय टग ऑफ वार रस्सा कशी प्रतियोगिता का उदघाटन गुरूवार को आर एन टी शिक्षण संस्थान मुकाम (नोखा) में हुआ।
इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी व विशिष्ट अतिथि वन एवं पर्यावण मंत्री सुखराम बिश्नोई तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकाम पीठाधीश स्वामी रामानंद जी आचार्य ने झण्डा फहराकर किया।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि रस्सा कशी एक पराम्परिक और जमीन से जुड़ा खेल है। यह भारत कां प्रचलित खेल है तथा यह भारत का अपना खेल है। वन मंत्री बिश्नोई ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद बहुत जरूरी है।
उद्घाटन समारोह में डीआईजी बीएसएफ पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, सादुलशहर के विधायक जगदीश चंद्र,जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी, सहायक निदेशक निदेशालय डा.जगदीश चौधरी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, टग ऑफ वार फेडरेशन ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीशंकर गुप्ता, टग ऑफ वार फेडरेशन राजस्थान के सचिव महाबली दारासिंह, एशियन टग ऑफ वार फेडरेशन के महासचिव मदन मोहन, महासचिव श्रीमती माधवी, सचिव जगदीश साहरण उपस्थित थे।प्रतियोगिता के संयोजक राकेश ज्याणी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पीटीआई ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
कोरोना की आज की रिपोर्ट कुल सेम्पल- 1040
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 5
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 5
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
00 माइक्रो कंटेनमेंट