ताजा खबरे
IMG 20210725 232810 130 काॅलेज शिक्षा में आयोजित होगा राज्य स्तरीय डिजिटल क्विजथाॅन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। प्रदेश का काॅलेज शिक्षा विभाग डिजीटल क्विजथाॅन का आयोजित करेगा। डूंगर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. जी.पी. सिंह ने बताया कि भारत में सूचना प्रौद्यागिकी और संचार क्रान्ति के जनक एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वगीय राजीव गांधी के योगदान को युवा पीढी तक पहुंचाने एवं देश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे विकास के बारे में युवाओं को जागरूक करने के लिये इस प्रकार का क्विजथाॅन आयोजित किया जा रहा है ताकि इस युवा शक्ति का विकास के लिये सदुपयोग हो सके। डाॅ. सिंह ने बताया कि एक से सात सितम्बरकी अवधि में होने वाले इस आयोजन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत कर चुके हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राजीव-2021 डिजीटल क्विजथाॅन में राजस्थान के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों, पाॅलीटेक्निक एवं इन्जीनियरिंग काॅलेजों में नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं 31 अगस्त केा अधिकतम आयु 23 वर्ष को आधार माना जावेगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस डिजीटल क्विजथाॅन में तीन प्रतियोगिताएं 1 सितम्बर को सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति एवं कम्प्युटर विषय पर, 3 सितम्बर को स्थानीय शासन मेें सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति से सुशासन विषय पर तथा 6 सितम्बर को सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता विषय पर आॅनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जावेंगी।
डाॅ. सिंह ने बताया कि क्विजथाॅन में भाग लेने के लिये इच्छुक विद्यार्थियों को सूचना विभाग की अधिकृत वेबसाईटhttps://doitc.rajasthan.gov.in पर पंजीयन करवाना आवश्यक है तथा इसकी सूचना काॅलेज शिक्षा विभाग की वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in/dept/dce पर भी उपलब्ध हैं।इसके लिये विद्यार्थियों को अपनी एसएसओ आईडी का उपयोग अनिवार्य रखा गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 26 अगस्त रखी गयी है। पंजीयन पूर्णतया निशुल्क रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि इस डिजीटल क्विजथाॅन की तीनांे प्रतियोगिताओं में से श्रेष्ठतम 25 प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक – एक टैब दिया जाएगा तथा इनसे अगले 30 प्रतिभागियों को द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक- एक मोबाईल फोन अथवा कोई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रकार तीनों प्रतियोगिताओं को मिलाकर कुल 75 प्रथम पुरस्कार एवम् 9
द्वितीय पुरस्कार दिये जाएगें। इस प्रतियोगिता के परिणाम 10 सितम्बर को घोषित किये जाएगे। प्राचार्य


Share This News