Thar पोस्ट, नई दिल्ली। अब अफगानिस्तान में संकट और गहराता जा रहा है। तनाव बढ़ने के साथ ही लड़ाई भी तेज़ हो रही है। राजधानी काबुल से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर पंजशीर प्रोविंस में युद्ध की खबरें आ रही है। तालिबान ने पंजशीर को घेरने के लिए दस हजार लड़ाके भेजे हैं। दूसरी और अहमद मसूद की सेना नॉर्दन अलायंस ने दावा किया है कि उन्होंने 300 तालिबानियों को मार गिराया है। पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद तालिबान के रास्ते पर चट्टान बनकर खड़े हैं। अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह और बल्ख प्रांत के पूर्व गवर्नर की सैन्य टुकड़ी भी अहमद मसूद के साथ है। अमरुल्लाह सालेह ने तालिबान को देख लेने की धमकी दी है। आने वाले दिनों में पूरे अफगानिस्तान में हालात और बिगड़ने के आसार है।