Thar पोस्ट बीकानेर। ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे राजकीय वाहन द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर शाम 5 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। डॉ. कल्ला यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा 22 अगस्त को दोपहर 3 बजे हनुमानगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
देशनोक महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय स्वीकृत
Tp न्यूज़, बीकानेर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राजकीय महाविद्यालय देशनोक में वाणिज्य संकाय खोले जाने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। नोडल प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि देशनोक में विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप राज्य सरकार ने आदेश जारी किये हैं ।देशनोक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ए.के.यादव ने बताया कि इसी सत्र से वाणिज्य संकाय के प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। डॉ. यादव ने बताया कि वाणिज्य संकाय स्वीकृत होने से देशनोक के विद्यार्थियों को दूर नही जाना पड़ेगा तथा इससे महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास भी सम्भव हो सकेगा।
निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाएं सभी निर्माण कार्य
जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की जानी प्रगति
Thar पोस्ट। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाए जाने सुनिश्चित करें। संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इनकी नियमित समीक्षा की जाए।
मेहता बुधवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरएसआरडीसी, आरयूआइडीपी, राष्ट्रीय राजमार्ग तथा एनएच प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रगतिरत कार्यों और बजट घोषणा की क्रियान्विति के बारे में जाना। जिले में प्रगतिरत विकास पथ के तीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जिले में बनाए जा रहे ग्यारह सरकारी भवनों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे सभी कार्यों की पूर्णता अवधि की जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।
जिला कलक्टर ने लक्ष्मीनाथ मंदिर तथा डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम परिसर में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल पाइपलाइन दुरूस्तीकरण के उपरांत सड़क की टूट-फूट को अविलम्बर ठीक करवाया जाए। साथ ही इसके लिए पूर्व में पीडब्ल्यूडी, नगर निगम अथवा नगर विकास न्यास से समन्वय किया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र में सड़क संबंधी कार्यों की समीक्षा की। बायोलाॅजिकल पार्क के निर्माण कार्य की प्रगति जानी तथा सिविल वर्क शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में गति लाई जाए। निर्माण क्षेत्र मंे आने वाले अतिक्रमणों का चिन्हीकरण तथा इन्हें हटाने की कार्यवाही के लिए नगर निगम को निर्देशित किया।
साथ ही गंगाशहर सीवरेज परियोजना के तहत सीवरेज कनेक्शन में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभाग बीएडीपी, एमएलए-एमपी लैड से संबंधित कार्यों को भी प्राथमिकता से पूर्ण करावाएं। जिले की प्रमुख सड़कों के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए यहां आवश्यकता अनुसार साइन बोर्ड लगाने तथा स्पीड ब्रेकर बनवाने जैसे सुरक्षा मानक अपनाए जाएं।बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता डी. पी. सोनी, आरयूआइडीपी के अधिशाषी अभियंता अनुराम शर्मा, आरएसआरडीसी के सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री गुरुवार को बीकानेर में
बीकानेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद गुरुवार दोपहर 1 बजे नोख से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बज्जू पहुंचेंगे।
जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद बज्जू उपखंड मुख्यालय पर जन सुनवाई व संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक करेंगे तथा दोपहर 4 बजे यहां से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अब जिला उद्योग केंद्र में जारी हो सकेगा आयात निर्यात कोड
बीकानेर। जिला उद्योग केंद्र में अब उद्यमियों के लिए आयात निर्यात कोड जारी करने की सुविधा प्रारम्भ कर दी गई है।
जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राज्य में निर्यात प्रोत्साहन के लिए यदि कोई उद्यमी किसी भी प्रकार के उत्पाद के निर्माण तथा विक्रय प्रक्रिया से जुड़े हैं, तथा अंतराष्ट्रीय बाजार में अपने उत्पाद को बेचने की इच्छा रखते हैं, इसके लिए आईईसी कोड (आयात – निर्यात कोड) लेना अनिवार्य होता है। जो उद्यमी (किसी भी प्रकार के उत्पाद के निर्माता, खुदरा व्यापारी, राजस्थान में कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह तथा स्टार्टअप्स आदि) अपना आईईसी (आयात निर्यात कोड) बनवाना चाहता है, वह उद्यमी जिला उद्योग केन्द्र से अपना आईईसी कोड जारी करवा सकता है। उन्होंने बताया कि आईईसी कोड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में कंपनी, व्यवसाय के पते का प्रमाण-पत्र (विक्रय विलेख, पट्टा विलेख पत्र, किराया समझौता पत्र व बिजली बिल), प्रोपराईटर पते का प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा पासपोर्ट), जीएसटी नं., पेन कार्ड, बैंक खाता विवरण की प्रति तथा विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा ली जाने वाली 500 रूपये फीस जो कि आवेदक द्वारा डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग आदि द्वारा भुगतान करनी होगी। महाप्रबंधक ने बताया कि कार्यालय द्वारा निर्यातक बनने के लिए ईओआई फॉर्म तैयार किया गया है। इस फॉर्म का उद्देश्य निर्यातकों को आईईसी लेने तथा राज्य से निर्यात शुरू करने में सहायता प्रदान करना है। इसके लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।