ताजा खबरे
IMG 20210812 WA0135 1 बार कौंसिल आॅफ राजस्थान के चेयरमैन कुलदीप शर्मा का नागरिक अभिनंदन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। मुक्ति संस्था के तत्वावधान में नगर की अनेक संस्थाओं द्वारा बार कौंसिल आॅफ राजस्थान के चेयरमैन कुलदीप शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया । मुक्ति संस्था, साझी विरासत, सखा संगम, शब्दरंग, भल्ला फाउंडेशन, ब्रह्म बगीचा प्रन्यास एवं एकलव्य संस्था बीकानेर द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के गर्वनर प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता राजेश चूरा थे तथा समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर लाल हर्ष ने की एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार शर्मा रहे ।
इस अवसर पर बोलते हुए चूरा ने कहा कि देश की न्याय व्यवस्था में एडवोकेट और बार एसोसिएशन की महत्ती भूमिका है, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब पूरा देश-प्रदेश कोरोना संक्रमण बचाव के लिए काम कर रहा है ऐसे में सिस्टम को सहयोग करने का बेहतरीन काम किया है, चूरा ने कहा कि कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में वकीलों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं लागू की गई है ।
नागरिक अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता करते हुए हर्ष ने कहा कि बार एसोसिएशन की लम्बी परम्परा रही है उस परम्परा को गरिमा प्रदान करने का महत्वपूर्ण योगदान कुलदीप शर्मा का रहा है, उन्होंने कहा कि कुलदीप की कार्य शैली सबको साथ लेकर चलने की रही और कुलदीप बिना किसी खेमेबंदी के एडवोकेट के हितों की रक्षा करते हैं, हर्ष ने कहा कि बीकानेर बार एसोसिएशन का गौरव कुलदीप शर्मा के कारण बढ़ा है ।
विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि न्याय पालिका का सम्मान करते हुए समन्वय से काम करने वाले चेयरमैन से देश में राजस्थान की साख बढ़ी है ।
युवा अधिवक्ता ओमप्रकाश हर्ष ने कुलदीप शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पिछले दो दशक की यात्रा में सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया ।
प्रारंभ में स्वागत भाषण करते मुक्ति संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने संस्थाओं की बार में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा की ।
बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित ने कहा कि आज की पीढ़ी के प्रेरणास्रोत बने हुए कुलदीप शर्मा । इस अवसर पर अपने सम्मान के उपरांत बोलते हुए बार कौंसिल आॅफ राजस्थान के चेयरमैन कुलदीप शर्मा ने कहा कि उनका उत्तरदायित्व है की राजस्थान के प्रत्येक एडवोकेट को सम्मान मिले एवं संकट के समय बार कौंसिल आॅफ राजस्थान प्रत्येक वकील के साथ खड़ा रहे, शर्मा ने कहा कि मुझे बीकानेर के लोगों ने बहुत प्यार दिया है तथा आयोजक संस्थाओं का भी आभारी हूँ जिन्होंने मुझे और अधिक काम करने की चुनौती दी है ।
संयोजकीय व्यक्तव्य देते हुए कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के कार्य में बार एसोसिएशन की महत्ती भूमिका है जिसे कुलदीप शर्मा बखूबी जानते हैं ।
अभिनंदन पत्र का वाचन वरिष्ठ एडवोकेट महेन्द्र जैन ने किया ।
इस अवसर पर शिक्षाविद् ओमप्रकाश सारस्वत, साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार , जगदीश सेवग,बृजगोपाल जोशी, नारायण दास रंगा, सहित अनेक महानुभावों ने विचार व्यक्त किये । नागरिक अभिनंदन समारोह में अतिथियों ने कुलदीप शर्मा को अभिनंदन पत्र, शाल,श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा साहब ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में चन्द्रशेखर जोशी, युवा अधिवक्ता वीरेन्द्र जोशी, नीतेश हर्ष, शोधार्थी डॉ नमामी शंकर आचार्य, प्रेम कुमार हर्ष, अनिल जोशी, योगेश्वर व्यास, नागेश्वर जोशी, सुभाष चन्द्र, शिव कुमार शर्मा, सहित अनेक महानुभावों ने शिरकत की ।


Share This News