ताजा खबरे
IMG 20210809 WA0206 डूंगर काॅलेज में सघन वृक्षारोपण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। डूंगर काॅलेज में सोमवार को सघन वृक्षारोपण किया गया। प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि प्राणीशास्त्र विभाग के संकाय सदस्यों एवं शोधार्थियों द्वारा विज्ञान भवन के सामने बरगद एवं पीपल का वृक्षारोपण किया। डाॅ. सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में निरंतर वृक्षारोपण अभियान जारी है। सहायक निदेषक डाॅ. राकेश हर्ष ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय में वृक्षारोपण होने से सम्पूर्ण परिसर में विद्यार्थियों को बेहतर आॅक्सीजन वायु उपलब्ध हो सकेगी। डाॅ. हर्ष ने कहा कि महाविद्यालय में औषधीय वृक्षों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है जिससे विद्यार्थियों को इन वनस्पतियों के बारे में श्रेष्ठ जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र पुरेाहित ने बताया कि विभाग के विकिरण जैविकी प्रयोगशाला के संकाय सदस्यों एंव शोधार्थियों ने 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस पर गट्टा बनवा कर बरगद का तथा 9 अगस्त को हिरोशिमा दिवस पर नागासाकी दिवस पर पीपल का वृक्षारोपण किया। डाॅ. पुरोहित ने कहा इन वृक्षों का उद्देश्य में महाविद्यालय में विज्ञान भवन के आस पास पर्यावरण को बढ़ावा देना तथा विकिरण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण दिवसों पर विष्व में शांति का संदेश भी देना है। डाॅ. पुरेाहित ने कहा कि विभाग में औषधीय पादपों का विकिरणों से बचाव विषयक शोध कार्य में इस प्रकार के वृक्षारोपण काफी सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
इस अवसर पर डाॅ. ए.के.यादव, डाॅ. अनिला पुरोहित, डाॅ. मनीषा अग्रवाल, डाॅ. विक्रमजीत, डाॅ. अर्चना पुरोहित, श्री महेन्द्र सोलंकी सहित शोधार्थी निरमा मूण्ड, मुरलीधर पंचारिया एवं प्रदीप जैन आदि ने बिल्व आदि वृक्षारोपण में विशेष सहयोग किया।

बीकानेर एसटी कांग्रेस ने गायों को गुड़ खिलाकर व पौधारोपण कर कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया

बीकानेर, शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी (एसटी विभाग) के जिलाध्यक्ष गोरधनलाल मीणा ने बताया कि चौधरी भीमसेन बालउधान में पौधरोपण कर पर्यावरण का संकल्प लिया। और बाबूलाल मीणा ने बताया कि तुलसी सर्किल गऊ शाला में गायों को गुड़ खिलाया। आज के आयोजन में शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चोधरी, चाँद रत्न मीणा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सूचना प्रधोगिक विभाग) के प्रदेश सदस्य जयदीपसिंह जावा, दीनेश कुमार मीणा, राहुल मीणा, मेघराज तँवर, जितेंद्र मीणा, जेपी मीणा, गोरीशंकर चोधरी, आत्माराम मीणा, अब्दुल रहमान लोदरा सहित अन्य शामिल रहे।

Thar पोस्ट।
श्रावण माह की अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या भी कहते है इसमें चन्द्रमा की शक्ति जल में प्रविष्ट हो जाती है इस तिथि को राहु और केतु की उपासना विशेष फलदायी होती है इस दिन दान और उपवास का विशेष महत्व होता है इस दिन विशेष प्रयोगों से विशेष लाभ होते है इस बार वैशाख की अमावस्या 08 अगस्त को मनाई गई।
श्री नृसिंग भैरव मन्दिर नथूसर गेट के बाहर हरियाली अमावस्या का विशेष सिंगार किया गया आयोजन आजाद मण्डल के बाबा महेश औझा के सानिध्य में ये आयोजन हुआ सुशील माली बीकानेर

IMG 20210809 WA0225 डूंगर काॅलेज में सघन वृक्षारोपण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210809 WA0222 डूंगर काॅलेज में सघन वृक्षारोपण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News