Tp न्यूज। बीकानेर में सीमा सुरक्षा बल द्वारा 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 6 सितंबर को श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उप – महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय मुख्यालय, बीकानेर परिसर से नाल होते हुए दरबारी गाँव तक “फिट इंडिया” कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 35 किलोमीटर लम्बी “साइकिल रैली” का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इस मुख्यालय से 30 व बीकानेर शहर से 30 प्रतिभागी भाग ले रहे है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा पूरे देशवासियों का मनोबल बढाने, फिट इंडिया कार्यक्रम को बढावा देने व सीमा प्रहरियों को चुस्त – दुरूस्त रखना के लिए समय – समय पर इस ‘तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, हाल ही में दिनांक 15 अगस्त 2020 को “स्वतंत्रता दिवस पर” आजादी यात्रा “10 किमी का आयोजन भारत – पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर किया गया था। साथ ही साथ तारीख 24 अगस्त को सीमा सुरक्षा बल, बीकानेर परिसर में “फिट इंडिया फ्रीडम रन- 5 किमी” का आयोजन किया गया था।