ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 51 शुद्ध पेयजल मिले निर्बाध Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर को शुद्ध पेयजल निर्बाध रूप मिले, इसके लिए रिजर्ववायर, फिल्टर प्लांट और प्रयोगशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जलाशय का गाड़ी में बैठकर निरीक्षण किया और इसमें नहर से पहंुच रहे पानी की प्रक्रिया के बारे में जाना।

मेहता ने बीछवाल स्थित रिजर्ववायर तथा फिल्टर प्लांट और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की प्रयोगशाला का निरीक्षण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जलदाय विभाग के अभियंताओं से कहा कि रिजर्ववायर में पानी शुद्ध और सुरक्षित रहे, इसके लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम रहने चाहिए। लगातार यहां विभाग के कर्मचारी गस्त करते रहे तथा रात के समय रोशनी की व्यवस्था बेहतर रहनी चाहिए ताकि कर्मचारी रात के समय में भी झील के चारों और घूमकर देखे तो बिल्कुल स्पष्ट रूप से नजर आए।
  जिला कलक्टर को निरीक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं ने बताया कि 730 लाख लीटर पानी प्रतिदिन फिल्टर किया जाता है। मेहता ने कहा कि पानी की सप्लाई करने से पहले यह सुनिश्चित किया जाए की फिल्टर होने के बाद पानी गुणवत्तापूर्ण हो और आवश्यक मात्रा में क्लोरीन आदि डाला जा रहा है या नहीं, इस पर निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जलदाय विभाग की यह पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि जनता को शुद्ध पानी पीने को मिले।  इसमें किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।  उन्होंने कहा की जलदाय विभाग और इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अभियंताओं में आपस में सामंजस्य रहे और रिजर्ववायर में पानी की आवक लगातार मेंटेन रहे, यह भी सुनिश्चित कर किया जाए। अगर नहर विभाग से पानी की आपूर्ति में कोई परेशानी आए तो तत्काल जिला प्रशासन को बताया जाए ताकि उच्च स्तर पर आवश्यक बातचीत कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जा सके।


Share This News