ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 110 कोरोना का कहर फिर से ? विश्व में तेज़ी से बढ़ रहे मामले Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट्स। कोरोना अब फिर से तांडव मचाएगा? कोरोना का ग्राफ अब फिर से विश्व में बढ़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की वीकली रिपोर्ट के अनुसार, बीते सप्ताह दुनियाभर में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक नौ सप्ताह से कोविड-19 के मामलों में कमी आने के रूझान के बाद पिछले सप्ताह दुनिया में कोरोना वायरस के करीब 30 लाख मामले आए और मौत के मामलों में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। पिछले सप्ताह संक्रमण के मामलों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि दुनियाभर में 55 हजार से ज्यादा मौतें हुईं। साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे ज्यादा ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया और ब्रिटेन से संक्रमण के मामले आए। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भारत में सबसे पहले पहचान के बाद अब तक डेल्टा वेरिएंट के 111 देशों में मामले आ चुके हैं और आगामी महीनों में वैश्विक स्तर पर इसी वेरिएंट के ज्यादा मामले होंगे। 5 जुलाई से 11 जुलाई के बीच कोरोना के सबसे ज्यादा मामले ब्राजील के बाद भारत में सामने आए। ब्राजील में 3.33 लाख नए मामले सामने आए। वहीं, भारत में 2.91 लाख से ज्यादा केस मिले। भारत के लिए राहत की बात ये रही कि नए मामले बीते हफ्ते की तुलना में 7% कम थे कोविड-19 का और संक्रामक स्वरूप उभर सकता है और सामाजिक दूरी, अन्य नियमों का पालन नहीं करने से कई देशों में ज्यादा मामले आने, अस्पतालों में मरीजों और मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कोरोना के नए वैरिएंट ने भी चिकित्सकों की नींद उड़ा रखी है। भारत में third wave की संभावना जताई जा रही है।


Share This News