ताजा खबरे
IMG 20200904 WA0071 यूआईटी भूखंडों की नई नीलामी दरों के लिए कमेटी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज नगर विकास न्यास के विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक योजना के भूखंडों की नीलामी के लिए नीलामी की नई प्रारंभिक दर तय करने हेतु एक 7 सदस्य कमेटी गठित की गई है। आज जिला कलक्टर व न्यास अध्यक्ष नमित मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई नगर विकास न्यास ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। न्यास अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में नीलामी की दर अधिक होने के कारण भूखंडों की वर्तमान में नीलामी नहीं हो पा रही है । ऐसे में प्रारंभिक दरों को नए सिरे निर्धारित किया जाएगा।
मेहता ने कहा कि नई दरों के निर्धारण हो जाने से न्यास की विभिन्न आवासीय व व्यवसायिक योजनाओं में भूखंडों की बिक्री में भी इजाफा आएगा। दर निर्धारण करने के लिए गठित  7 सदस्य कमेटी में लेखा अधिकारी, विधि सलाहकार तहसीलदार, उप नगर नियोजक संबंधित योजना का अधिशासी अभियंता, जोन प्रभारी अधिकारी और कार्यालय अधीक्षक को शामिल किया गया है। यह कमेटी जल्द ही प्रारंभिक नीलामी दरों का निर्धारण कर अनुमोदन के लिए राज्य सरकार स्तर पर प्रेषित करेगी।न्यास अध्यक्ष ने कहा कि कृष्णा विहार किसमीदेसर में जो न्यास के भूखंड है उन्हें नीलामी के द्वारा बेचे जाएं। नीलामी करते समय भूखंड की दर तय करते समय यह देख ले कि कॉलोनी के आसपास की बाजार दर क्या है और वहां की डीएलसी रेट क्या है दोनों को आधार मानते हुए भूखंड की दर निर्धारित की जाए। उन्होंने बहुत स्पष्ट निर्देश दिए कि न्यास यह सुनिश्चित कर लें कि वह अपनी सभी आवासीय और व्यवसायिक कॉलोनियों में आधारभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से विकसित करें। विशेषकर जिस कॉलोनी के भूखंड बेचे जाते हैं वहां से प्राप्त होने वाली आय का कम से कम 50 प्रतिशत कॉलोनी के विकास पर व्यय किया जाए। उन्होंने कहा की न्यास द्वारा निर्मित विभिन्न कॉलोनियों में सामुदायिक भवन को लीज पर देने की भी कार्ययोजना बनाई जाए तथा इसके लिए एक टीम का गठन किया जाए । मेहता ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जो भी सामुदायिक भवन लीज पर दिए जाएं वे कम से कम 5 वर्ष और अधिकतम 10 वर्ष के लिए लीज पर दिए जाए। लीज पर दिए जाने की सभी शर्तें आदि निर्धारित करके प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किए जाएं।


Share This News