ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 79 कोरोना की तीसरी लहर हिल स्टेशन से आएगी? Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर हिल स्टेशन्स से आएगी?कोरोना की दूसरी लहर की गति कुछ ही दिनों पहले धीमी हुई है। इसके साथ ही लापरवाही हो रही हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में पर्यटक कोविड प्रोटोकॉल्स का जमकर उल्लंघन हो रहा है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्य सरकारों द्वारा हिल स्टेशनों और पर्यटन स्थलों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। केंद्र ने राज्यों को कोरोना से जुड़ीं 5 फोल्ड स्ट्रेटेजीज को फॉलो करने के लिए कहा है।
गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों में कोरोना स्थिति के मैनेजमेंट और टीकाकरण की स्थिति पर चर्चा की गई।केंद्रीय गृह सचिव ने हिल स्टेशनों और अन्य पर्यटन स्थलों में कोविड प्रोटोकॉल्स के उल्लंघन करती दिखाई जाने वाली मीडिया रिपोर्ट्स पर बात की और राज्यों से सावधानी बरतने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. राज्यों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाना चाहिए। केंद्र सरकार ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि विभिन्न राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर में गिरावट वैरिएबल स्टेज पर है. जहां ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट में कमी दर्ज की जा रही है, वहीं, राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। यह एक चिंता की वजह है। तीसरी लहर का दावा WHO के साथ ही हमारे देश के वैज्ञानिक भी कर रहे है। राजस्थान में कोरोना कम हुआ है और बीकानेर में आज सुबह की रिपोर्ट में 1 पॉजिटिव है।


Share This News