Tp न्यूज। बीकानेर में एक जंगली जानवर ने कुछ गाँव में ख़ौफ़ पैदा कर अनेक को घायल भी कर दिया है। हालांकि वन विभाग टीम एक्टिव है लेकिन यह अभी तक पकड़ से दूर है। छत्तरगढ़ के राणेवाला से पूगल तक इस जानवर ने दहशत पैदा कर दी है। वन विभाग टीम ने पदचिन्हों के आधार पर इसे जरख माना है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि यह खतरनाक जानवर कुत्ते जैसा दिखता है। कुछेक के अनुसार यह विचित्र है बड़ी आंखें, सींग व लंबी पूंछ वाले इस जानवर ने अब तक 30-40 ग्रामीणों को जख्मी कर दिया है। छत्तरगढ़ थानाधिकारी सुरेंद्र बारुपाल के अनुसार वन विभाग की टीम इस जानवर की तलाश कर रही है।