Thar पोस्ट, बीकानेर। क्या भारत में तीसरी लहर शुरू हो गई है? केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले डराने वाले है। कोविड-19 से 142 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 14,250 पहुंच गयी जबकि 13,772 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30.25 लाख हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11,414 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 29,00,600 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,10,136 हो गयी है।