ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 68 पीबीएम अस्पताल : मरीज के शरीर से निकाली 980 पथरियां Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत हुआ निःशुल्क ऑपरेशन। पीबीएम अस्पताल में एक मरीज के पित्ताशय से डॉ मनोहर दवा और उनकी टीम ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क जटिल ऑपरेशन कर 900 से अधिक पथरिया सफलतापूर्वक निकली है l यह सर्जरी न केवल तकनीकि रूप से चुनौतीपूर्ण थी बल्कि इसके बाद सामने आई संख्या ने भी सभी को हैरान कर दिया.

रायसिंहपुरा गंगानगर निवासी कमलजीत कौर को बीते कई महीनो से पेट में तेज दर्द, गैस, अपच जैसी समस्याएं हो रही थी l जब मेडिकल जांच की गई तो पता चला कि उसके पित्ताशय में बड़ी संख्या में पथरी मौजूद है । तुरंत सर्जरी का निर्णय लिया गया ।

ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ मनोहर दवा, डॉ धर्मवीर, डॉ सुन्दर किशोर, डॉ इन्द्रजीत, डॉ आदित्य, डॉ चेतन, डॉ उदेश, एनेस्थीसिया के डॉ कांता भाटी, डॉ कीवी, नर्सिंग स्टाफ ज्योति शामिल थे । डॉ दवा ने बताया कि मरीज की हालत अब स्थिर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहा है l सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी । डॉ दवा और उनकी टीम ने पूर्व में भी एक मरीज के पित्ताशय से 3500 पथरियां निकली थी । यह मामला यह दर्शाता है कि समय रहते जांच और सही उपचार से किसी भी जटिल स्थिति से निपटा जा सकता है साथ ही यह स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता को भी उजागर करता है ।

img 20250423 wa00101715075207787392542 पीबीएम अस्पताल : मरीज के शरीर से निकाली 980 पथरियां Bikaner Local News Portal देश

Share This News