ताजा खबरे
IMG 20250107 170145 भूकंप से 95 की मौत, 100 से अधिक घायल Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। आज सुबह आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 95 हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के तिब्‍बत क्षेत्र में आज सुबह आए भूकंप के चलते 95 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 100 से ज्यादा घायल हैं, उनका इलाज नजदीकी अस्‍पताल में चल रहा है. ड्रोन की मदद लेकर घर के अंदर मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है. वहां इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है।

चीन की सेना रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चला रही है. पूरे उत्‍तर भारत में मंगलवार सुबह 6:35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. 7.1 की तीव्रता से आए इस भूकंप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश जैसे राज्‍य के लोग तो सुबह-सुबह दहशत में आ ही गए. असम से लेकर बिहार, मध्‍य प्रदेश और झारखंड में भी महसूस किए गए.  केवल भारत ही नहीं नेपाल, बांग्‍लादेश, चीन भी इस भूकंप की चपेट में आ गए।

भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि सर्द रातों के बीच घर पर सो रहे लोग की नींद टूट गई. कुछ इलाकों में लोग डर से कांपते हुए नजर आए. अब यह जानकारी सामने आ रही है कि भूकंप के चलते चीन के तिब्‍बत रीजन में 95 लोगों की मौत हो गई है. एक घंटे के भीतर पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र भारत में नहीं था. पड़ोसी देश नेपाल और चीन के बॉर्डर पर जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र बताया जा रहा है.

केंद्र नेपाल के सोलुखुम्बु जिले में था, जो चीन की सीमा के पास स्थित है. भूकंप के झटकों ने 2015 में काठमांडू के पास आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप की यादें ताजा कर दीं, जिसमें लगभग 9,000 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग घायल हो गए थे।


Share This News