



Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में 75 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। इसके लिए बीकानेर में बस स्टैंड तय किया गया है। केंद्र सरकार की पीएम E बस सेवा योजना 2025 के तहत बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। इसका मुख्य उद्देश्य शहरी परिवहन को बेहतर और प्रदूषण-मुक्त बनाना है। बीकानेर में खासतौर पर 75 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने देशभर में 10 हजार इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 1310 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके तहत 14 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के शहरों के लिए 7293 इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी दी गई है, जिसमें बीकानेर भी शामिल है। बसों के लिए प्रति किलोवाट 10 हजार रुपये या अधिकतम 35 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा, बिजली और सिविल डिपो इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 983.75 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की गई है।
बीकानेर में 75 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना के लिए सिविल स्टैंड के रूप में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के सामने गोचर में 5 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है। यहीं इन बसों का मुख्य स्टैंड होगा। ये बसें सुबह 5 बजे से रवाना होकर रात 10 बजे तक अपने रूट पर चलेंगी। रात में बसें यहाँ खड़ी होंगी और चार्जिंग पॉइंट्स पर चार्ज होंगी, ताकि अगले दिन फिर से रूट पर दौड़ सकें।