ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 63 बीकानेर में एक साथ 50 मोटरसाइकिल जब्त, Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

motercycle बीकानेर में एक साथ 50 मोटरसाइकिल जब्त, Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों से मोटरसाइकिल चोरी क रने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। कोटगेट थाना पुलिस की टीम ने 26 मोटरसाइकिलों सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। कोटगेट थाने में एसपी तेजस्वनी गौतम ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों चोरी हुई बाइक पड़ताल करते हुए दो जनों 32 वर्षीय भंवरलाल मेघवाल और 39 वर्षीय लक्ष्मण राम सांसी को गिरफ्तार किया गया। जो दोनों ही हदां के निवासी है। इनमें से लक्ष्मण राम के खिलाफ अलग अलग थानों में 14 मुकदमें दर्ज है। दोनों की निशानदेही पर अलग-अलग जगह से 26 मोटरसाइकिलों को बरामद भी कि या है।

एसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी की थी। इसके अलावा फलौदी,जोधपुर व जिले के अन्य तहसीलों से भी इन बाइक्स को चुराया था। ये चोरी की गई मोटरसाइकिलों क ो बीकानेर या बीकानेर से बाहर गांवों में सस्ती रेट पर बेच दी जाती है। महज दस से प ंद्रह हजार में बाइक लेने के लालच में लोग चोरी की बाइक खरीद लेते हैं। ये पहले रैक ी करते। उसके बाद वहां से मोटरसाइकिल गायब कर लेते 

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अकेले कांस्टेबल श्रीराम की इंटेलिजेंस के दम पर पुलिस ने अब तक 50 मोटर साइकिल बरामद की है। पिछली दफा भी कार्रवाई कर 24 मोटसाइकिलों को बरामद किया था। फिर आज श्रीराम के प्रयासों का नतीजा है। इसमें कुछ बाइक जोधपुर से बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि कांस्टेबल को सम्मानित करने के लिए सिफारिश की जा रही है।

टीम में शामिल रहे ये
इनकों पकडऩे के लिये बनाई गई टीम में थानाधिकारी मनोज शर्मा, हैड कानि प्रवीण वैष्णव, मांगीलाल,कानि सुभाषचन्द्र, राजेश, श्रीराम, सुनील, अनिल कटेवा शामिल रहे।


Share This News