Thar पोस्ट, जयपुर। तालाब में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ क्षेत्र में नहाते समय 5 बच्चे तालाब में डूब गए। बच्चों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बरसात के बाद मंगलवाड़ क्षेत्र के आस-पास के तालाबों में पानी भर गया है। रविवार को 8 बच्चे तालाब पर नहाने गए थे। मंगलवाड़ निवासी भावेश (10) पुत्र नारायण लाल मेघवाल, चंद्रशेखर (12) पुत्र ओम प्रकाश ढोली, सुमित (12) पुत्र भैरूलाल, प्रिंस (8) पुत्र विष्णु और इंदौरा निवासी हरीश (8) पुत्र सत्यनारायण, मंगलवाड़ निवासी सूरज (12) पुत्र राजेश ढोली पानी में उतरे। कहा जा रहा है कि अचानक पैर फिसल गया, जिससे बच्चे डूबने लगे। सूरज तो किसी तरह बाहर आ गया। बाकी बच्चे डूब गए। बच्चों के चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग आ गए। कुछ लोग बच्चों को बचाने के लिए तालाब में उतरे। पांचों को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर गए, पर उन्हें बचाया न जा सका।
उधर, 2 अन्य बच्चे तालाब के पास खड़े थे। हादसे की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक आशीष कुमार, थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा और विधायक ललित ओस्तवाल मौके पर पहुंचे। एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह देवल भी चित्तौड़ मुख्यालय से रवाना हो चुके हैं