Tp न्यूज। आज संभागीय आयुक्त कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि जिले में अब तक 36 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए हैं तथा कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में 462 पुलिस कर्मी लगे है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में 175 होमगार्डस तैनात है। उन्होंने बताया कि कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं करने पर चालान काटते हुए जुर्माना लगाया गया हैं।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीना ने बताया कि जिले में कुल 1 लाख 17 हजार 669 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए है। इनमें 4 हजार 522 पाॅजिटिव केस मिले नेगेटिव हुए लोगों की संख्या 3463 है।