ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20240814 WA0235 विभाजन विभिषिका दिवस का आयोजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक की पब्लिक पार्क शाखा में चल रहीं ‘विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी’ के दूसरे दिन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सोहन लाल एवम भाजपा नेता श्री सत्यप्रकाश आचार्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर सोहन लाल, मुख्य कार्यकारी जिला परिषद् बीकानेर ने कहा कि यह प्रदर्शनी, विभाजन के इतिहास को समझने और इससे सीखने का माध्यम है। इससे युवा पीढ़ी को विभाजन काल की प्रतिकूलताओं व घटनाओं की जानकारी मिलेगी। भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि असंख्य देशभक्तों के सर्वोच्च बलिदान के बाद हमें आजादी मिली। हमें ऐसे महान देशभक्तों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करनी चाहिए। उन्होने कहा की अधिक से अधिक लोग इसका अवलोकन करें।


इससे पहले एसबीआई के जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक यदुनंदन नारायण व्यास, शाखा प्रबन्धक (पब्लिक पार्क) महेंद्र मीणा ने पुष्प गुच्छ भेट कर श्री सोहन लाल आई.ए.एस एवम भाजपा नेता सत्यप्रकाश का स्वागत किया।


अग्रणी जिला बैंक के मुख्य प्रबन्धक यदुनंदन नारायण व्यास ने बताया कि प्रदर्शनी में विभाजन की त्रासदी और इसके दुष्परिणामों को दर्शाने वाले छायाचित्र शामिल किए गए हैं।
अग्रणी जिला बैंक अधिकारी श्री कृष्ण कुमार ने आगुंतको का आभार व्यक्त किया।


Share This News